आर या पार की लड़ाई — अबकी बार, पानी हमारा अधिकार!

साथियों,
क्या हम ऑफशोर में वॉटर मेकर का पानी पीने के लिए मजबूर रहेंगे?
क्या हमारी ज़िंदगी की सबसे बुनियादी ज़रूरत — शुद्ध पानी — के लिए भी हमें लड़ना पड़ेगा? क्या ज्यादा ड्युटी करने पर ओवरटाइम/ सीऑफ मिलना हमारा अधिकार नहीं है??? क्या हमे PPE नहीं मिलना चाहिये???

अब बहुत हो चुका!
अब संघर्ष होगा!

४ नवंबर
वसुधारा भवन

हमारी Front Line Leadership अब अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने जा रही है!
ये सिर्फ़ उनका नहीं, हम सबका आंदोलन है!

आइए, बहुसंख्यक रूप में वसुधारा भवन पहुँचे —
जो साथ बैठ सकते हैं, वो अनशन पर बैठें!
जो नहीं बैठ सकते, वो वहाँ पहुँचकर हर दिन अपने साथियों को सपोर्ट करें!

ये लड़ाई सिर्फ़ पानी की नहीं — हमारे सम्मान और अस्तित्व की लड़ाई है!
अब डर नहीं, अब चुप्पी नहीं — अब आर या पार!
पानी हमारा हक़ है — और हम इसे लेकर रहेंगे!

अभी अगर बहुसंख्या में उपस्थित रहकर इसका विरोध नही किया तो न जाने ये लोंग आगें क्या क्या करेंगे। यहीं समय है अपनी सारी झीझक बाजु में रखकर वसुधारा भवन में उपस्थित रहें।

पेट्रोलियम एम्प्लॉईज युनियन,
*मान्यताप्राप्त युनियन*
डब्लू.ओ.यु, ओएनजीसी, मुंबई

This entry was posted in Uncategorized. Bookmark the permalink.